शिक्षा मेंं ज्योतिष का महत्व- जाने कैसे बना सकते हैं अपना भविष्य
आज के समय मेंं सभी अपना और अपने परिवार को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाने की इच्छा रखते है। इसी वजह से अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर बहद्द चिंतित है। पौराणिक समय मेंं बच्चों को गुरुकुल मेंं शिक्षा दी जाती थी जिसमें बच्चे आश्रम में रहकर शिक्षा प्राप्त करते थे। परंतु वक्त के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र मेंं की बदलाव आए जिन्होंने शिक्षा का रूप ही बदल दिया। मौजूदा समय में शिक्षा आजीविका का मूल रास्ता बन चुका है। आज के समय में मानसिकता और क्षमता के अनुसार शिक्षा प्राप्त करवानी चाहिए जो की जीवन निर्वाहन और राष्ट्र के हित के लिए सहायक सिद्ध हो सके। इसलिए लोग ज्योतिष से सलाह लेना पसंद करते है। जन्म कुंडली/ career prediction by date of birth की गणना करके यह जाना जा सकता है की बच्चे के लिए किस क्षेत्र या फिर करियर के अनुसार शिक्षा प्राप्त करना लाभदायक है। शिक्षा में ज्योतिष की भूमिका माता-पिता और अभिभावक के मन मेंं यह प्रश्न तो जरूर उठता होगा की अपने बच्चों को किस क्षेत्र मेंं शिक्षा प्रदान करवाना उचित है। ऐसे में करियर ज्योतिष/Career Astrology मददगार साबित हो सकती है। ज...